बुधवार, 18 सितंबर 2024

आजमगढ़: प्राचीन शिव मंदिर में भजन कीर्तन के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन||Azamgarh: A huge feast was organized along with Bhajan Kirtan in the ancient Shiva temple||

शेयर करें:
आजमगढ़: 
प्राचीन शिव मंदिर में भजन कीर्तन के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के विकासखंड मार्टीनगंज क्षेत्र स्थित के अंतर्गत प्राचीन शिव मंदिर चितारा महमूदपुर के प्रांगण में विशाल शिव चर्चा का मंदिर प्रशासन एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा आयोजन किया गया था जिसमें आज सुबह से ही हजारों की संख्या में दूर दराज से शिव भक्ति का आना शुरू हो गया मंदिर परिसर में ही दर्शन पूजन और भजन कीर्तन का श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया इसके बाद विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
 भजन गायक चंद्रेश उर्फ चंदू ने एक से बढ़कर के शिव गीत देवी गीत वंदना श्रद्धालुओं को गीत गाकर के तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं जितेंद्र मिश्रा द्वारा भक्तों को शिव चर्चा के माध्यम से भी भाव विभोर किया गया मंदिर व्यवस्थापक विनोद यादव ने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया और कहा कि मंदिर परिसर में हर महीने के 18 तारीख को शिव चर्चा का आयोजन किया जाता है और हर वर्ष के 18 सितंबर महीने में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जहां पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच करके शिव भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं इस अवसर पर अमित यादव बृजेश राजभर विपुल सिंह जितेंद्र मिश्रा धर्मेंद्र कुमार सहित हजारों की संख्या में भक्ति श्रद्धालु उपस्थित थे।