सोमवार, 30 सितंबर 2024

आजमगढ़ : पत्रकारों एवं सामाजिक संस्थानो ने पत्रकार के समर्थन में हुए एक एकजुट।।||Azamgarh: Journalists and social institutions united in support of the journalist.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
पत्रकारों एवं सामाजिक संस्थानो ने पत्रकार के समर्थन में हुए एक एकजुट।।
।।  सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जनफद के अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल निवासी और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर तहसील अध्यक्ष शशिकांत पांडेय से पत्र के माध्यम से फिरौती मांगने की घटना की सोमवार को तमाम संगठनों ने निंदा किया।जगह जगह लोगो ने बैठक कर पुलिस प्रशासन से दोषी व्यक्ति का पता लगा कर कठोर कार्यवाही की मांग किया।
 ज्ञात हो की शनिवार को शशिकांत पांडेय के पैतृक आवास पर डाक द्वारा रजिस्टर्ड पत्र उन्हे डाकिए द्वारा प्राप्त हुआ।जिसमे किसी आर के नाम के  व्यक्ति द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगी गई और न देने पर बेटे के अपहरण की धमकी दी गई थी।इस घटना की भनक लगते ही जिले के तमाम पत्रकार संगठनों और स्वयं सेवी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।
 इसी परिपेक्ष में सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय के निर्देश पर संगठन के बूढनपुर इकाई की एक बैठक अहरौला में संपन्न हुई जिसमे लोगो ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से पत्र भेज कर रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसपर कठोर कार्यवाही की मांग की।इस मौके पर दीपक सिंह,फूलचंद यादव,संतोष चौबे आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।
 इसी तरह माहुल स्थित केंद्रीय मानवाधिकार  और समाज कल्याण भारत ट्रस्ट के कार्यालय पर एक आपात बैठक संपन्न हुई जिसमे अध्यक्ष रविशंकर यादव ने प्रशासन से मांग किया कि राष्ट्र के चौथे स्तंभ से इस प्रकार का कृत्य करना निराशाजनक है और इस घटना को प्रशासन को अपने लिए चुनौती समझ कर  कार्य करना चाहिए।उन्होंने शशिकांत पांडेय को आश्वस्त करते हुए कहा कि ट्रस्ट के पांच हजार सदस्य हमेशा उनके सुख और दुख में साथ खड़े है।इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह,कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,संतोष सिंह,सुशील अग्रहरी आदि रहे ।
 इसी तरह ब्राह्मण कल्याण परिषद की एक बैठक क्षेत्र के गनवारा बाजार में हुई जिसमे घटना के प्रति आक्रोश के साथ ही साथ पुलिस प्रशासन से दोषी पर कार्यवाही की मांग किया।इस बैठक में परिषद के फूलपुर तहसील के अध्यक्ष सिद्धेश्वर पांडेय,संजय पाण्डेय,संतोष मिश्रा,आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।