आजमगढ़ :
भीषण बरसात की भेंट चढ़ा कच्चा मकान,बर्बाद हुआ गृहस्थी का समान।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश गांव निवासी राम प्रताप मिश्र का कच्चा मकान लगातार हो रही भीषण बरसात के कारण शनिवार की रात को जमीदोज हो गया । मकान मालिक ने किसी तरह अपनी जान बचाया। मकान में रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान मलवे में दबकर नष्ट हो गया। सूचना पर हल्का लेखपाल ने रविवार को मौके पर पहुंच कर क्षति का आकलन किया और आवश्यक कार्रवाई किया।