आजमगढ़ :
मारपीट करने वाले चार युवको पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मारपीट में प्रयुक्त फावड़ा का बेट और लोहे का राड पुलिस ने किया बरामद
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर के कोठवा गांव से मारपीट करने वाले 4 अभियुक्तों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , पूछताछ के दौरान मारपीट में प्रयुक्त फावड़ा के बेट और लोहे का राड भी पुलिस ने बरामद किया है ।
बीते 2 सितंबर को वादी रामचन्द्र गिरी पुत्र सुरजु गिरी ग्राम कोठवा थाना फूलपुर थाना पर लिखित तहरीर दिया था कि पुरानी जमीन के विवाद को लेकर विपक्षी गण राम मिलन यादव ,सुरेन्द्र यादव , विरेन्द्र यादव पुत्रगण हंसराज यादव और अनुराग यादव पुत्र राममिलन यादव निवासी गण कोठवा थाना फूलपुर द्वारा लाठी डण्डा ,लोहे के रॉड और फावड़ा के बेट से मार पीट कर प्रार्थी को घायल कर दिया । पीड़ित की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।
फूलपुर उपनिरिक्षक गौतम कुमार सरोज ने पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त राम मिलन यादव ,सुरेन्द्र यादव , विरेन्द्र यादव और अनुराग यादव को कोठवा गांव से गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्तों के निशानदेही पर
मारपीट में प्रयुक्त फावड़ा के बेट और लोहे का राड भी पुलिस ने बरामद कर लिया
फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार चारो अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया है ।