रविवार, 1 सितंबर 2024

आजमगढ़ :शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के सम्मान में निकाला गया जुलूस।।||Azamgarh: A procession was taken out in honor of Shaheed Imam Hussain and his seventy-two companions.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के सम्मान में निकाला गया जुलूस।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के कंदरी  गांव में शनिवार को
करबला में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के सम्मान में  कदीम जुलूसे अमारी अंजुमन  हुसैनी के तत्वधान में  अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान या अली मौला  की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जगह जगह गांव के प्रत्येक अजाखाना  के सामने  अंजुमन असगरिया गाजीपुर, अंजुमन अब्बासिया अयोध्या, अंजुमन जाफरिया रजिस्टर्ड मित्तूपुर, अंजुमन इमामिया शाहराजा दोवाये जहरा मुज्जफर नगर  ने नौहा मातम पेश कर खिराजे अकीदत पेश किया। मौलाना नावेद आब्दी, मौलाना नजीर आब्दी, मौलाना शारिब अब्बास, मौलाना डाक्टर सैय्यद  कमर अब्बास, मौलाना असगर मेहदी करबला में शहीद इमाम और उनके बहत्तर साथियों को खिराजे अकीदत पेश किए । अंजुमन असगरिया के नौहां ख्वां राजू पांडेय और ऋषि पांडेय ने नौहा सुनाया तो अकीदत मंद लोगो की भीड़ उमड़ पड़े । 
जुलूस अपने कदीम रास्ते से होता हुआ  रौज़ा  इमाम करबला  पहुंचा जहा आखरी तकरीर कर जुलूस का समापन किया गया। इस दौरान मौलाना ने कहा कि इमाम हुसैन इन्सानियत का नाम है। उन्होंने पूरी कायनात जीवन जीने की बेहतरीन कला  को बताने का काम किया है। यही वजह है कि आज पूरी दुनिया में उनका परचम लहरा रहा है। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे। अमारी, दुलदुल पर फूल माला चढ़ाकर  मन्नते मांगी। संचालन शमीम हैदर सर डाक्टर शौकत आज़मी ने किया।