गुरुवार, 12 सितंबर 2024

आजमगढ़ : महोत्सव की तैयारी को लेकर फूलपुर में हुआ कार्यक्रम ।।Azamgarh : A program was held in Phulpur regarding the preparation of the festival.||Azamgarh: A program was held in Phulpur regarding the preparation of the festival.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
महोत्सव की तैयारी को लेकर फूलपुर में हुआ कार्यक्रम ।।
20 विद्यालयों के बच्चों ने किया प्रतिभाग।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के  फूलपुर नगर के एल पी जे कालेज में बृहस्पति को आजमगढ़ महोत्सव के तैयारी मद्देनजर तहसील स्तरीय विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसडीएम सुरेन्द नारायण  एवं तहसीलदार कमल नाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। इसके बाद सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही स्कूली बच्चों की खेलकूद एकाकी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम की तैयारी में तहसील के 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम में एल पी जे इंटर कालेज, न्यू  कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल,  कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज,  जनसेवक इंटर कालेज सलारपुर, जनता इंटर कालेज अम्बारी , अशर्फियां इंटर कालेज माहुल, डाक्टर लोहिया इंटर कालेज फूलपुर , सरस्वती विद्या मंदिर , मथुरा इंटर कालेज नहरपुर सहित कुल 20  स्कूलों की भागीदारी रही। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ एक गीत, नृत्य गायन को प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया।  मुरली वाला गीत सुन लोग भाव विभोर हो गए। बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ लघु नाटिका पेश कर शिक्षा की अनिवार्यता को जोर दिया।  फिल्मी गुजराती , मराठी ,पंजाबी नृत्य और लोक गीत की प्रस्तुतियों को लोगो ने खूब सराहा। ताल पे ताल मिला  नृत्य पर लोग थिरकने पर मजबूर हो गए। समूह नृत्य और ग्रुप डांस प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं खेलकूद, पेंटिंग आदि में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।  इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  छात्राओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम सुरेन्द्र नारायण ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने से छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। यह कार्यक्रम आजमगढ़ महोत्सव के तैयारी के मद्देनजर किया जा रहा है । 
 संचालन कामेश्वर पाण्डेय ने किया। इस मौके पर परशुराम  यादव, सर्वेश्वर पाण्डेय ,अंशुमान,  प्रतीक जायसवाल,  रंजना राय,राजेश पांडेय, संध्या मौर्या, अरविंद सिंह, राम मूरत यादव आदि लोग थे।