शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

आजमगढ़ : फूलपुर नगर में कलश यात्रा के साथ श्री मदभागवत ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ।।||Azamgarh : Sri Mad Bhagwat Gyan Yagna was started with Kalash Yatra in Phulpur town.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :  
फूलपुर नगर में कलश यात्रा के साथ श्री मदभागवत ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ जनपद के फूलपुर नगर में श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन रामलीला प्रांगण मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम के पवित्र तमसा मंजूषा संगम के जल और श्री गंगाजल मिश्रित जल भर कलश यात्रा पूरे नगर में गाजे बाजे के साथ निकाली गयी
 मुख्य कलश के साथ 501कुंवारी कन्याओं सुहागिन महिलाएं सहित धर्म ध्वजा लिए श्रद्धालु गण चल रहे थे । वैदिक मंत्रोच्चार और गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा रामलीला मैदान से रोडवेज , सिनेमा रोड, श्री शंकर जी तिराहा, शनिचर बाजार, चूना चौक, मंगल बाजार होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। यज्ञ स्थल पर सभी कलश को विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थपित किया गया । 
इस अवसर पर आयोजक मण्डल के साथ मुख्य यजमान सुरेश मौर्य , चंपा मौर्य , दुर्गेश पाण्डेय ,भानु प्रताप चौहान, विकास बरनवाल अंश सोनी, सुरेश गुप्ता, आदि श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से कलश यात्रा निकाली गयी । श्री मद भागवत कथा का ज्ञान यज्ञ की अविरल धारा कथा वाचक श्री आशुतोष महाराज के प्रबचन से पूरे सप्ताह प्रवाहित होगी।