आजमगढ़ :
मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली के निचे दबने से किशोरी की दर्दनाक मौत।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहापुर बनतरिया गांव निवासिनी खुशी यादव 14वर्ष पुत्री मनोज यादव शनिवार सुबह जौनपुर जनपद के शाहगंज सेंट थामस इंटर कालेज गई हुई थी। खुशी क्लास 8बी की छात्रा थी । स्कूल से पढ़कर साईकिल से घर वापस आ रही थी कि शाहगंज दादर बाईपास रोड पर सामने से मिट्टी से लदी तेज़ गति से ट्रैक्टर आ रहा था ,अनियंत्रित होकर साईकिल में टक्कर मार दिया जिससे खुशबू ट्राली के नीचे चली गई ट्राली का चक्का सिर पर चढ़ गया मौके पर ही खुशी की मौत हो गई सूचना पर मौके पर पहुंची शाहगंज की पुलिस ट्रैक्टर ट्राली कोतवाली थाने ले गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।खुशी चार बहनों में दूसरे नंबर की थी। प्रतिदिन साईकिल से स्कूल जाती थी। शनिवार को दिन में दो बजे तेज़ रफ़्तार मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली से। दर्द नाक मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।