आजमगढ़ :
विजय बहादुर यादव चुने गए निर्विरोध सभापति।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ जनपद के विकास खंड फूलपुर क्षेत्र अंतर्गत बीपैक्ट साधन सहकारी समिति लिमिटेड रसावां पर रिक्त पड़ी सभापति की सीट पर 20सितम्बर को हुए उप चुनाव में हारुन पुर गांव निवासी विजय बहादुर यादव को बीपैक्ट साधन सहकारी समिति लिमिटेड रसावां का निर्विरोध सभापति चुना गया। बताते चलें कि यह सभापति की सीट त्रिलोकी सिंह सभापति के निधन से रिक्त पड़ी थी जिस पर शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी बृजेश यादव (ग्राम पंचायत अधिकारी)तथा एडीओ कोआपरेटिव फूलपुर राजेन्द्र प्रसाद वर्मा एवम उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव व सचिव दिनेश सिंह की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें निर्वाचन अधिकारी बृजेश यादव ने विजय बहादुर यादव को निर्विरोध सभापति घोषित किया। अपनी जीत से गद-गद नव निर्वाचित सभापति ने कहा कि इस समिति को सुचारु रुप से संचालित करानें के लिए हम शासन प्रशासन से बातकर समिति के लिए धन मुहैया कराएंगे। इस अवसर पर राम दुलार यादव, सुमंत सिंह, ऊषा देवी, ममता, बिंदू रामनवल, नवनीत यादव, सुक्खू यादव, राजा बाबू,विजय लाल यादव, रवि विश्वकर्मा, दीपक यादव, शनी यादव आदि लोग उपस्थित थे।