आजमगढ़ :
किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के पवई थाना की पुलिस ने बाग बहार की पुलिस से किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया ।
29 मार्च को वादी द्वारा थाना पवई पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 27 मार्च को अभियुक्त बिरप्पन उर्फ बादल पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम मई बाजार , थाना बक्शा , जनपद जौनपुर ने पीड़ित की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया । पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।।
रविवार को उपनिरीक्षक पवई गोपाल प्रसाद मौर्य ने पुलिस बल के साथ फरार चल रहे अभियुक्त बिरप्पन कुमार बिन्द उर्फ बादल पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम मई बाजार ,थाना बक्शा , जनपद जौनपुर को बागबहार पुलिया से गिरफ्तार कर लिया । पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि फरार चल रहे गिरफ्तार अभियुक्त को जिलाकरगार भेज दिया गया है ।