आजमगढ़ :
प्रतिबंधित पशु तस्कर गिरफ्तार,मैजिक पर लड़े दो पशुओं को किया बरामद।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना के गोसड़ी माइनर की पुलिया से प्रतिबंधित पशुओं को वध के लिए ले जाने वाले अभियुक्त को दीदारगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक मैजिक पर लड़े दो पशुओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है ।
शुक्रवार को दीदारगंज थाना के उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मुखबीर की सुचना पर गोसड़ी गांव के माईनर की पुलिया से मैजिक वाहन के अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र स्व0 शान्ति लाल निवासी ग्राम कृतमलपुर थाना बरदह को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को देख एक अभियुक्त फरार हो गया। मैजिक वाहन के साथ पुलिस ने 2 पशुओ को भी बरामद कर लिया है । गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार नेरविवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।