आजमगढ़:
गुरु नानक देव जी की ज्योत दिवस पर मनाया गया गुरु पर्व।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर नगर में शनिवार शाम श्री गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योत दिवस मनाया गया जिसमें नगर के शनिचर बाजार स्थित संगत जी परिसर में अरदास करके कड़ा प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें चंचल प्रसाद मोदनवाल एवं भृगुनाथ मोदनवाल द्वारा अरदास किया गया।
वही गल्ला मंडी स्थित संगत जी में राजाराम मोदनवाल के देखरेख में मां दुर्गा कीर्तन मंडली द्वारा गुरुमुखी एवं भजन कीर्तन किया गया जिसमें श्री गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योति पर्व को गुरु पर्व के रूप में मनाया गया जिसमें कीर्तन मंडली के द्वारा गुरुमुखी हरि को नाम सदा सुखदाई, प्यार चेतन है तो चेतले, हरि बिनु तेरो कौन सहाई, काहू नानक मोहे आई भरोसे जैसे गुरुमुखी भजन वाणी प्रस्तुत किए जिससे भक्ति भाव विभोर हो गए भजन कीर्तन के बाद अरदास करके कड़ा प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोदनवाल समाज के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल चुट्टुर, मुन्नालाल मोदनवाल,अभय सिंह लालू, ओंकारनाथ, महेंद्र गुप्त, विष्णु मोदनवाल,मनोज मोदनवाल, निहाल मोदनवाल, निरंजन, विश्वनाथ, नरेश, सुरेश गुप्ता, हिमांशु ' सोनू', विवेक, रवि,शुभम, चंदन, विमलेश आर्य, राजेश गुप्ता, आशीष मद्धेशिया, अंगद सोनकर,पवन,संतोष, आदि लोग उपस्थित रहे।