मंगलवार, 17 सितंबर 2024

आजमगढ़ :दहेज हत्या के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।Azamgarh:Police arrested four accused in dowry murder case.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
दहेज हत्या के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के ऊदपुर गांव में रविवार की शाम विवाहिता का शव उसके कमरे में मिला था। विवाहिता कर भाई की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था । मंगलवार को अहिरिपुर जाने वाले मार्ग से 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


 सोमवार को विवाहिता के भाई अनिल विश्वकर्मा पुत्र सुक्खु विश्वकर्मा निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर  जिला आजमगढ़ के द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि उसकी  बहन कंचन विश्वकर्मा की शादी 10 मई 2023 को राहुल विश्वकर्मा पुत्र टिल्ठू विश्वकर्मा निवासी ऊदपुर थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिये ससुराल वालो द्वारा प्रताडित करना,दहेज की माँग न पूरी करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इस बीच 15 सितंबर की शाम लगभग 7 बजे मारकर फाँसी पर लटका दिया गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने  राहुल विश्वकर्मा, गुड्डू विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा पुत्रगण टिल्ठू विश्वकर्मा, गुड्डी पत्नी टिल्ठू विश्वकर्मा, गुडिया पुत्री टिल्ठू विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा पुत्र बृजलाल, सुनीता पत्नी बृजलाल विश्वकर्मा, रिया पुत्री बृजलाल विश्वकर्मा समस्त निवासीगण ऊदपुर थाना फूलपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । जिसकी विवेचना सीओ फूलपुर अनिल वर्मा आजमगढ के द्वारा की जा रही है। मंगलवार को उप निरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ  गुड्डू विश्वकर्मा  पुत्र टिल्ठू विश्वकर्मा, गुड्डी पत्नी टिल्ठू विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा पुत्र बृजलाल, सुनीता पत्नी बृजलाल विश्वकर्मा को अहिरीपुर  जाने वाले मार्ग से  गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी शशिचन्द चौधरी ने बताया कि विवाहिता के भाई की तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिनमें से 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। शेष की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।