आजमगढ़ :
सुबास पालेकर विधि से खेती के बारे में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर ब्लाक के खरसहन खुर्द में कृषि फार्म हाउस पर कृषि विभाग के द्वारा चयनित फ्यूचर फूड्स के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रगतिशील किसान महेंद्र सिंह के जैविक एवं सुबास पालेकर प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को विशेष प्रशिक्षण को दिया गया । इस दौरान 1 देशी गाय से 30 एकड़ सुबास पालेकर प्राकृतिक खेती करने के बारे में विशेष जानकारी दिया गया ।
प्रगतिशील किसान महेन्द्र कुमार सिंह ने बीजामृत ,जीवामृत ,घनजीवामृत आच्छादन , वाफसा मिश्रित फसल ,कीट नियंत्रण में दशपर्णी अर्क, सोठात्र, निमास्त्र ,आग्नेयास्त्र, ब्रम्हास्त्र मात्र 1 गाय के गोबर और घर के इर्द गिर्द उपलब्ध बनस्पतियों से तैयार करने के बारे में विशेष प्रशिक्षण किसानों को दिया गया ,तथा सुभाष पालेकर कृषि में 90 प्रतिशत पानी की बचत के बारे में किसानों को प्रशिक्षित किया गया । किसानों को देशी गाय के फायदे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी । कम खर्च में शुद्ध अन्न पैदा करने के बारे में किसानों को जागरूक किया गया ।
रासायनिक केमिकल युक्त खेती न करने की हिदायत दिया गया । रासायनिक केमिकल युक्त खेती न करने और प्राकृतिक खेती करने के बारे में किसानों को संकल्प दिलाया गया । इस अवसर पर सन्तोष राय, बेद प्रकाश राय ,अश्वनी देशवाल,अजय कुमार ,सजंय ,तिलक धारी ,राजबहादुर ,श्याम कन्हैया यादव आदि लोग रहे । अध्यक्षता यशपाल सिंह एवं संचालन अश्वनी देशवाल ने किया ।