दो टूक, गोण्डा- जिले के थाना क्षेत्र खरगुपुर अंतर्गत जानकी नगर पेट्रोल पम्प के पास गोण्डा बलरामपुर हाइवे पर शुक्रवार सुबह दो बाईक की भिड़ंत मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक युवक जख़्मी हो गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक कौड़िया क्षेत्र के बनगाई निवासी नरेंद्र मिश्रा (45) खरगुपुर क्षेत्र के मर्दनपुरवा निवासी अपने भांजे विवेक दूबे (20) को बाइक पर बैठाकर देवीपाटन मंदिर गए थे। शुक्रवार सुबह वह घर वापस लौटते वक्त जानकी नगर स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाये और जैसे ही बाहर हाइवे पर निकले तो गोण्डा की तरफ से तेज गति से आ रहे बाईक सवार से उनकी भिड़ंत हो गई।
घटना मे नरेंद्र गंभीर रूप से जख़्मी होकर सड़क पर गिर गए और उनके भांजे विवेक को भी चोट आई जबकि दूसरा बाईक सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने मामा भांजे को एम्बुलेंस से इटियाथोक सीएचसी मे भिजवाया जहाँ नरेंद्र को डॉक्टरो ने मृत घोषित किया और विवेक का इलाज किया।