दो टूक, गोण्डा- जिले के तरबगंज व करनेलगंज तहसील क्षेत्र मे बाढ़ का कहर जारी है। सोमवार को तरबगंज तहसील अंतर्गत उमरी के गढ़ी में बाढ़ के पानी से बांध व सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक कटकर जलमग्न हो गया। रोड़ कटने से कई ग्रामों में बाढ़ का पानी घुस गया। आबादी क्षेत्र के घरों में पानी घुसने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। सूचना पाकर अधिकारियों की टीम पहुंची और राहत एवं बचाव का कार्य आरम्भ किया।
तहसील तरबगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गढ़ी गांव के पास बाढ़ से रोड काटने की सूचना पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य में टीम पहुंची। मौके पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, नायब तहसीलदार तथा जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल व अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहकर जरुरी कार्रवाई किये।
अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी तरबगंज तथा जिला आपदा विशेषज्ञ के द्वारा मोटरसाइकिल एवं नाव के माध्यम से सभी गांवों का बराबर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया की कहीं पर कोई जनहानि की सूचना नहीं है और पूरा प्रशासन मौके पर लगा हुआ है। सभी गांवो में कम्युनिटी किचन के माध्यम से लंच पैकेट की व्यवस्था ग्रामीणों के लिए की जा चुकी है एवं आगे भी बराबर किया जा रहा है।