दो टूक, गोण्डा- आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने कैम्प कार्यालय पर पोषण से सम्बंधित विभाग (स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग) आदि की बुधवार को समीक्षा की। मौके पर सम्बंधित विभागो के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त ने 15 दिन में सर्वे कराकर शत प्रतिशत मैम सैम बच्चों को चिन्हित करने और सभी गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त पोषण समय से दिए जाने के दिशा निर्देश दिए।
साथ ही ईकवच पोर्टल पर सम्पूर्ण डाटा समय से फीड करने एवं अण्डरवेट बच्चों पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों की निरन्तर चेकअप करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा की मैम सैम बच्चों को न खोजने पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी और कार्रवाई की जायेगी।