दो टूक, गोण्डा- आयुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल गोंडा के निर्देशन में गठित टीम ने बुधवार को कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। टीम में शामिल औषधि निरीक्षक आलोक त्रिवेदी बलरामपुर व जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो गोंडा द्वारा आर्यनगर बहराइच रोड में नशीली दवाओं के विक्रय करने की शिकायत में औचक छापेमारी की। इस दौरान आर्यनगर व मल्लापुर बहराइच रोड पर 10 मेडिकल स्टोरों पर छापे की कार्यवाही हुई।
जिला औषधि निरीक्षक ने बताया की छापे की कार्यवाही के दौरान जैसवाल मेडिकल स्टोर, राम मेडिकल एजेंसी, शुभम मेडिकल एजेंसी, खान मेडिकल स्टोर, गायत्री फार्मा, मीना मेडिकल एजेंसी, गणेश मेडिकल स्टोर, द्विवेदी मेडिकल स्टोरों की जांच की गई एवं 2 मेडिकल स्टोर (आदित्य मेडिकल स्टोर और श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर) का 22/1/d के तहत फार्मासिस्ट के सत्यापन कराए जाने तक क्रय विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर में रखी विक्यार्थ प्रदर्शित औषधियों में से 4 औषधियों का रेंडम्ली आधार पर नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। उन्होंने बताया की छापे के दौरान अवैध रूप से नशीली औषधियों का विक्रय होता नही पाया गया। कहा की अवैध रूप से नशीली औषधियों की बिक्री पर प्रतिबंध/रोकथाम हेतु आगे भी सभी इलाको मे छापे की कार्यवाही जारी रहेगी।