दो टूक, गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र के गनवरिया निवासी पत्रकार बीएन तिवारी के पिता नकछेद तिवारी (80) (सेवानिवृत्ति शिक्षक) का बुधवार शाम करीब 3 बजे नगर के एक अस्पताल मे निधन हो गया। बीते दिनों से उनकी तबियत अधिक खराब थी। दो दिन पूर्व उनके पत्रकार पुत्र ने उन्हें इलाज के लिए गोण्डा नगर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया था जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली।