दो टूक, गोण्डा- नगर क्षेत्र के फुलवारी पब्लिक स्कूल में शनिवार को हिंदी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने इसमे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हल्दीघाटी, गोरा बादल, कृष्ण की चेतावनी, जिम्मेदार बेटियां, मेरी मां, ममता एवं कुछ अन्य हास्य जैसी अनेक सुंदर कविताओं से छात्रों ने विद्यालय को गुंजित किया और श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया। छात्रों की कविताओं को श्रोताओं के द्वारा करतल ध्वनि से खूब सराहा गया।
कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों ने हिंदी का गौरव गान किया। विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह ने कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी के शिक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह एवं गतिविधि शिक्षक दिनेश सोनी ने किया। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, समायोजिका श्रीमती ज्योति चौरसिया, समन्वयिका श्रीमती सौम्या द्विवेदी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।