बुधवार, 25 सितंबर 2024

गोण्डा- छह साल बाद रूपईडीह क्षेत्र पंचायत में विकास का रास्ता साफ, डीएम के निरीक्षण में हुआ था खुलासा, हस्तक्षेप से गतिरोध हुआ ख़त्म

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जनपद के रूपईडीह विकासखण्ड में छह वर्षों से रुके पड़े विकास कार्यों को गति देने का रास्ता अब साफ हो गया है। ब्लॉक कार्यालय के निरीक्षण के बाद डीएम नेहा शर्मा के हस्तक्षेप से क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को शुरू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है। विकास कार्यों के लिए टेंडर और भुगतान की प्रक्रियाएं भी तेज़ी से शुरू करने पर सहमति बनी है, जिससे ग्रामीणों में विकास को लेकर आशा की किरण जगी है।

गौरतलब है की बीते 10 सितम्बर को डीएम ने उक्त ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया था। यहाँ यह तथ्य सामने आया कि विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि होने के बावजूद छह वर्षों से कोई प्रगति नहीं हुई थी। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण विकास कार्यों में ठहराव बना रहा, जो क्षेत्र के लोगों के लिए निराशाजनक था।

इस स्थिति को देखते हुए डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी अभय कुमार सिंह को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द रुके हुए कार्यों को पूरा किया जाए और इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डीएम के निर्देशों के बाद क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि अब नाली निर्माण, खण्डंजा निर्माण, आरसीसी सड़क निर्माण और स्कूलों के कायाकल्प जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि कार्यों में और देरी न हो। इस पहल के बाद ग्रामीणों में कुछ सकारात्मक उम्मीदें जगी हैं। लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे रूपईडीह के लोग अब नयी सड़कों, साफ-सफाई वाली नालियों और बेहतर स्कूल सुविधाओं की आस लगाए हुए हैं।