दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत हरैया झूमन गाँव मे डॉ. दीपक शुक्ला द्वारा सोमवार को मुफ्त होम्योपैथिक कैम्प का आयोजन किया गया। मौके पर क्षेत्र के अनेक मरीजों ने पहुंचकर इसका लाभ लिया। डॉ शुक्ला ने बताया की यहाँ (हर मर्ज के) करीब 80 मरीजों को कैम्प का लाभ मिला और उनकी समस्याओ को सुनकर उनको जरूरी दवाये दी गई। टीम मे सहयोगी के रूप मे देव प्रसाद पाठक, श्रवण तिवारी, मनीष पाठक, अमित मिश्रा, शिवनंदन, अलखराम शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे। आपको बता दे की क्षेत्र के सामाजिक संगठन चाणक्य सेवा संस्थान ने इस मुफ्त चिकित्सा कैंप का आयोजन कराया जिसका तमाम लोगो ने लाभ लिया।
(गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट)