दो टूक, गोण्डा- आगामी एक अक्टूबर से शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान मे समाज को जागरूक करने की जिम्मेदारी अनेक विभागो को दी गई है। इसी क्रम मे अभियान को लेकर इटियाथोक ब्लाक सभागार मे प्रधान/ सचिव/ पंचायत सहायक संग बैठक हुई और सभी को जागरूकता अभियान की कमान सौपी गई। ग्राम प्रधानो व ग्राम पंचायत सचिओ समेत पंचायत सहायको ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एंव दस्तक अभियान के सन्दर्भ में ब्लॉक मीटिंग हाल में अभिमुखीकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सभी को अभियान की विस्तृत जानकारी देकर उनके कर्तव्य बताये गए और सहयोग की अपील हुई। मौके पर sk शुक्ला bmc यूनिसेफ, chc मे तैनात hs पंकज कुमार समेत ado पंचायत गिरिजेश पटेल, ado कृषि मजहर हुसैन मौजूद रहे।
बीएमसी ने अभियान की सफलता के लिए सभी से सहयोग के लिए अपील की। उनको दिमागी बुखार, बैक्टीरिया जनित रोग, प्रदूषित जल से होने वाले रोग तथा उनकी रोकथाम के बारे में जागरूक करते हुए बचाव संबंधी जानकारी दी। पर्यावरण और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि शुद्ध जल का उपयोग किया जाए और हो सके तो पानी को उबालकर पिया जाए। अपने आसपास समुचित साफ-सफाई रखें और नियमित साबुन से हाथ धोएं। दिमागी अथवा कोई भी बुखार जानलेवा हो सकता है, अगर बुखार के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक के पास जाएं। कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए समाज के लोगों का जागरूक होना जरूरी है। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर जनता को जागरूक किया जाए और सभी को उपरोक्त जानकारियां दी जाय।
एचएस पंकज कुमार ने बताया की संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 अक्टूबर तक चलेगा और इसी के बीच 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। कहा की इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ 11 अन्य विभाग एक साथ मिलकर सहयोग करेंगे। इसमें शिक्षा विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, बाल विकास पुष्टाहार, कृषि, उद्यान, सिंचाई, पशुपालन व सूचना आदि विभाग की टीमें लगाई जाएंगी। गांवों में पोस्टर बैनर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हर विभाग की टीमें अपने- अपने स्तर से ग्रामीणों को जागरूक करेंगी। ग्रामो और मोहल्लों को चिह्नित कर उनमें एंटी लार्वा दवाइयों का छिड़काव करने के साथ लोगों को जागरूक किया जाएगा। दस्तक अभियान मे आशाबहु व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिन घरो मे 15 साल तक के बच्चे हैँ वहाँ जाकर लोगो को जागरूक करेंगी।