दो टूक, गोण्डा- इटियाथोक
थाना क्षेत्र अंतर्गत अयाह पंचायत के भड़जोतिया मजरे मे शुक्रवार शाम करीब 6 बजे घर की कच्ची दिवाल गिरने से उसके नीचे दबकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी बच्ची चोटिल है जिसे इलाज हेतु भेजा गया। महिला की मौत से गाँव व घर मे कोहराम मच गया। लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जरुरी कार्रवाई की।
मृतका के चचेरे ससुर सत्ततार अहमद ने बताया की रियाज अहमद की मूकबधिर पत्नी साजिदा बेगम (40) अपनी 3 माह की पुत्री हलीमा को लेकर आवास मे मिले अपने पक्के घर से सटे बगल मे मौजूद कच्चे घर मे बैठी बच्ची को दूध पिला रही थी। दो दिन के तेज बरसात से जर्जर घर की भीगी कच्ची दिवाल अचानक भरभराकार गिर गई और उसके नीचे दोनों दब गई। हल्ला गोहार मचाकर लोगो को जमा किया गया।
सभी ने मिलकर दोनों को बाहर निकाला तो देखा की उसमे दबकर हलीमा के मां की दर्दनाक मौत हो गई और बच्ची हलीमा को चोट आई है। घायल बच्ची को इलाज हेतु भेजा गया। घटना की जानकारी बम्बई मे रह रहे मृतका के पति को दी गई। इसी बीच सूचना पाकर गाँव मे पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई पूर्ण की। गाँव मे मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया की शव को पीएम हेतु भेजा गया है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।