दो टूक, गोण्डा- इटियाथोक बीडीओ सत्यप्रकाश पांडेय ने ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत अयाह पंचायत के भड़जोतिया मजरे मे शनिवार को टीम समेत पहुंचकर पीड़ित परिवार का हाल जाना एवं उन्हें राहत सामग्री और आर्थिक मदद प्रदान की। मौके पर बीडीओ के साथ एडीओ पंचायत गिरिजेश पटेल, पंचायत सचिव बिंध्यवासिनी भारती, खंड प्रेरक रामजनम वर्मा, इबरार खान, कृष्ण गोपाल तिवारी, दिवाकर नाथ आदि लोग मौजूद रहे।
बता दे की इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत अयाह पंचायत के भड़जोतिया मजरे मे एक दिन पूर्व शुक्रवार शाम करीब 6 बजे घर की कच्ची दिवाल गिरने से उसके नीचे दबकर मूकबधिर महिला साजिदा बेगम (40) पत्नी रियाज अहमद की दर्दनाक मौत हो गई और उसकी बच्ची चोटिल हुई थी।