दो टूक, गोण्डा- समाजसेवी अरुण सिंह के अगुवाई मे परसपुर क्षेत्र की विजली समस्या को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह समेत विजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियो के मौजूदगी मे यह बैठक संपन्न हुई। विधायक ने मौके पर रहे एसडीओ व जेई सहित सभी लाइनमैन को क्षेत्र मे तालमेल बनाकर बेहतर विजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने विभागीय लोगो समेत उपभोक्ताओ के विजली समस्या को सुना व निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया की सेडुअल के हिसाब से हर हाल में बिजली आपूर्ति परसपुर को दी जाय।
अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि अब हर संभव प्रयास से 18 से 20 घंटे विजली की व्यवस्था क्षेत्र मे की जायेगी।
इस मौके पर अरुण सिंह, विवेक तिवारी, सोमू सिंह, विश्वनाथ सिंह, दीपक सिंह, सूरज मिश्रा, पप्पू सिंह एडवोकेट, विष्णु प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवी अरुण सिंह ने बताया की विजली से सम्बंधित निम्न मुद्दों को लेकर विधायक समेत अधिकारियों को अवगत कराया गया---
1= तालेपुरवा व नकईपुरवा को नगर फीडर से जोड़ा जाए।
2= हठ्ठीपुरवा से कुडियाव तक तार बदला जाय, इसके लिए विधायक ने एसडीओ व जेई को निर्देशित किया।
3= परसपुर भौरीगंज रोड पर समस्या समाधान के लिए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर उसे जल्द लगवाने के लिए एसडीओ को विधायक ने निर्देशित किया।