दो टूक, गोण्डा- लोक सेवक के कार्यों में बाधा डालने व उसके साथ मारपीट करने के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव ने इस सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कराया था। थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना को0 नगर में पंजीकृत धारा 147,149,332,353, 504,506,327 भादवि व 3(2)ट एससीएसटी ऐक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त श्रीराम वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा नि0 सिसउर अन्दूपुर थाना को0 देहात/ गोण्डा को सिसउर अन्दूपुर से गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया की बीते 24 मई 2024 को वादी विजय कुमार (ग्राम पंचायत अधिकारी वि0ख0 पण्डरी कृपाल) ने थाना को0 नगर में तहरीर देकर कहा था की मल्लारी के प्रधान द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर विकास खण्ड कार्यालय में आकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनके साथ गाली- गुप्ता देते हुए मारपीट की थी। तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही थी।