दो टूक, गोण्डा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बेलसर अजीत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर पर फल वितरण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का हाल-चाल लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा करते हुए कहा की पीएम के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ राष्ट्र का चौमुखी विकास हो रहा है। उनके द्वारा संचालित आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा, जन धन योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना आदि का लाभ जन - जन तक पहुंच रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष, सादगी और प्रेरणा की मिसाल है। वे साधारण पृष्ठभूमि से उठकर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं। राष्ट्र सर्वोपरि है की भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और 'विकसित भारत- आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित प्रधानमंत्री का जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा दायक है। उन्होने आगे कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू कर रही है। इसके तहत नगर, गांव, गली, मोहल्लों, मजरों, चौपालों समेत सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा। यह सेवा पखवाड़ा पीएम मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें आप लोग अपना सक्रिय योगदान दे।