गौतमबुद्धनगर:
भाकियू अराजनैतिक छोड़ टिकैत गुट मे सामिल हुए सैकड़ो किसान ।।
दो टूक : गौतमबुद्धनगर नोएडा में 15 सितंबर 2024 नोएडा भाकियू जिला अध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मैं विचारधारा ने मिलने पर एवं टिकैत में आस्था रखते हुए नोएडा में सैकड़ो ग्राम वासियों ने की घर वापसी, बलजीत फॉर्म असगरपुर में संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें पंचायत का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जलकेश बाबूजी ने की एवं संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया, जिसमें मुख्य रूप से आबादी निस्तारण 64% अतिरिक्त मुआवजा लीजबेक गांव की मूलभूत सुविधाएं विद्युत विभाग विजिलेंस जैसी अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई, जिस पर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा सभी गांव की समस्याओं का निम्न वार निस्तारण कराया जाएगा, संगठन द्वारा पूर्व में भी अनेको समस्याओं का समाधान प्राधिकरण द्वारा कराया गया है, अशोक भाटी ने कहा किसी का भी सही काम रुकने नहीं दिया जाएगा, गलत के साथ संगठन नहीं है, संगठन के नाम पर गलत गतिविधियों में पाए जाने पर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, इस दौरान रायपुर, शाहपुर, सुलतानपुर, मंगरौली, नंगली, बाजितपुर, असगरपुर, बख्तावरपुर के लोग उपस्थित रहे इस दौरान संगठन विस्तार में जिलाध्यक्ष अशोक भाटी द्वारा प्रकाश चौहान पुत्र हरबंस चौहान को जिला संरक्षक, सचिन अवाना पुत्र अर्जुन अवाना को जिला सचिव, रविंद्र चौहान पुत्र धनीराम चौहान महानगर उपाध्यक्ष, संजय चौहान पुत्र समय सिंह चौहान जिला कार्यकारिणी सदस्य, सुमित चौहान पुत्र सुखपाल चौहान ग्राम अध्यक्ष शाहपुर, नवीन अवाना पुत्र रिशिपाल अवाना ग्राम अध्यक्ष असगरपुर, जगत अवाना, करतार अवाना, संचित चौहान, शंकर चौहान, अंकित चौहान, सुमित चौहान, सरजीत अवाना, वीरपाल अवाना, रामकुमार अवाना, धर्मपाल अवाना, राकेश चौहान, सुखपाल चौहान, राजीव चौहान, ओम चौहान, राजवीर चौहान, लोकेश चौहान, पप्पू अवाना, नितिन अवाना, भानू चौहान उपस्थित अन्य लोगों ने सदस्यता ली इस दौरान भाकियू से महानगर अध्यक्ष श्रीपाल कसाना रविंद्र भगतजी, सिंहराज गुर्जर, संदीप अवाना,राजेंद्र भाटी,विजेंद्र भड़ाना,संजय फौजी, रोहित भाटी, सुनील भाटी, प्रवीण बाबा, विनोद भाटी, रामवीर हवलदार, कंवर सिंह चपराना,कृष्ण भाटी, पार्थ गुर्जर, पप्पू गुर्जर, बिजेंदर तंवर, धर्मेंद्र चपराना राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे !!