शनिवार, 14 सितंबर 2024

गोण्डा- मेहनौन विधायक ने इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत अयाह-बेदपुर माफी संपर्क मार्ग के लेपन कार्य का किया शिलान्यास, कहा- जल्द शुरू होगा टूलेन बाबागंज सड़क निर्माण का कार्य

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के मेहनौन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के अयाह से बेदपुर माफी गाँव की सड़क विगत कई साल से टूटी फूटी एवं अत्यंत जर्जर है। स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन मे भारी दिक्क़ते पेश आती हैँ। सड़क पर अनेक गड्डे हैँ और छोटे बड़े पत्थर इधर उधर बिखरे पड़े हैँ। सड़क पर अबतक अनेक साईकिल व बाईक सवार गिरकर चोटिल हुए हैँ। अयाह, वेदपुर, बसवरिया, रमगढ़िया, भटपुरवा, बनजरिया समेत दर्जनों ग्रामो के सैकड़ो लोग हरदिन इस सड़क का इस्तेमाल करते हैँ। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी से इस सड़क के मरम्मत के लिए कई बार निवेदन किया था। विधायक ने सड़क के जल्द मरम्मत हेतु आश्वाशन भी दिया था।

इसी क्रम मे अयाह- बेदपुर माफी सम्पर्क मार्ग प्रा.वि. बेदपुर तक लेपन कार्य का शिलान्यास शनिवार को दोपहर मे विधायक ने ग्रामीणों संग विधि विधान से पूजन अर्चन कर फीता काटकर किया। इस दौरान वेदपुर माफ़ी गाँव मे सड़क किनारे मंच लगाकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि रहे विधायक समेत स्थानीय ग्रामीण व तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने सम्बोधन मे विधायक ने कहा की हमारी भाजपा सरकार सड़क, विजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सभी मामले मे काफी आगे है। जनता की हर समस्या हमारी अपनी समस्या है जिसे जल्द से जल्द दूर करने का हम लोग पूरा प्रयास करते हैँ। उन्होंने कहा की विधानसभा क्षेत्र मे अबतक अनेक सड़को को दुरुस्त करने का कार्य हुआ है। टूलेन बाबागंज मार्ग समेत बाकी जो सडके शेष बची हैँ उनपर भी जल्द कार्य आरम्भ होगा। उन्होंने कहा की इस गाँव मे विजली केबिल बदलने के लिए लोग काफी परेशान थे जिसे हाल मे ही बदलवा दिया गया है। अब ग्रामीणों के सड़क समस्या का समाधान भी होने जा रहा है। ग्रामीणों ने गाँव मे जल निकासी सहित अन्य समस्या से विधायक को अवगत कराया।

मौके पर रहे जेई धीरज वर्मा ने बताया की यह सड़क विधायक निधि से बनाई जानी है जो अयाह शिवाला के पास लगे जियो टाबर से वेदपुर माफ़ी गाँव के प्राईमरी स्कूल तक बनेगी। यहाँ मौजूद ठेकेदार सरदार परमजीत सिंह ने बताया की इसकी लम्बाई 1350 मीटर और चौडाई 3 मीटर एवं लागत करीब 40 लाख रूपये है।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यब्रत ओझा ने किया। मौके पर समाजसेवी राजेश दूबे, सतेन्द्र मिश्रा, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, पवन सिंह, अजय राठौर, भीम मौर्य, आलोक मिश्रा, अनवर चौधरी, साधूशरण दूबे, इबरार अहमद, सुधीर दूबे, दिवाकर नाथ आदि समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।

=इनसेट=== 
गौरतलब है की बीते 11 सितंबर को इटियाथोक कस्बे मे हनुमान मंदिर चौराहे से स्टेशन रोड पर पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व0 शीतला प्रसाद तिवारी के घर तक सीसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक ने कराया है। करीब 85 लाख की लागत से बनने वाली 400 मीटर लम्बी इस सड़क के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही बाजार के लोगो को कीचड और खराब सड़क से मुक्ति मिलेगी।।