दो टूक, गोण्डा- महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं अपितु गौरवशाली संस्कृति की विरासत है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी भाषा अत्यंत सरल है एवं इस भाषा में अपनी बात आसानी से कहीं जा सकती है। हिंदी हमारी राष्ट्रीय एकता को दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी भाषा दुनिया के विभिन्न देशों में प्रचलित भाषा है। हिंदी भाषा को भूलने का मतलब है कि हम अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं हमें हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता कन्हैयालाल तथा सुग्रीव प्रसाद शिक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्रा को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। गोष्ठी को रसायन प्रवक्ता मजहरूल हक अंसारी, गणित प्रवक्ता सतपाल सिंह तथा पवन कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।