दो टूक, गोण्डा- क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार को इटियाथोक पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने थाना क्षेत्र निवासिनी एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए गाली गलौज देकर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता के मां के तहरीर पर आरोपी मोहनलाल पुत्र रामलाल निवासी तेलियानी पाठक थाना इटियाथोक के विरुद्ध छेड़छाड़ करने व गाली गलौज देने एवं जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया की विवेचक उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार रमन द्वारा विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर दर्ज मुकदमे में धारा 376AB/ व 5M/6 पास्को एक्ट की बढ़ोतरी की गई थी। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी थी। रविवार को दोपहर मे शुक्ला भोजनालय के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत न्यायालय रवाना किया गया है।