दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत अयाह गाँव मे स्थित समिति (गोदाम) पर खाद नहीं आने से नाराज किसानों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर विरोध जताते हुए जिम्मेदारो से खाद मंगाए जाने की मांग उठाई है।
मौके पर रहे अयाह गाँव के किसान हरिओम तिवारी ने कहा की साधन सहकारी समिति गोसेंन्द्रपुर लि0 का यह भवन हमारे गाँव मे स्थित है। यहाँ सीजन आने पर सरकारी स्तर पर धान और गेंहू का क्रय किया जाता है लेकिन बाकी समय ताला लगा रहता है। कहा की पूर्व के वर्षो मे यहाँ डाई और यूरिया खाद उचित मूल्य पर मिलती थी, जो अब कुछ साल से नहीं आ रही है। इसी के मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है।
यहाँ रहे किसान श्याम नरायण मौर्या ने बताया की अयाह, वेदपुर, रानीजोत, भड़जोतिया, मोहनापुर, चुरिहारपुर, गजाधरपुर, गोसेंन्द्रपुर, बसवरिया आदि तमाम ग्रामो के किसान यहाँ से सस्ते मूल्य पर खाद ले जाते थे जो अब करीब चार वर्षो से नहीं मिल पा रही है।
किसान सुरेश कुमार ने बताया की खाद न आने से अब हम सबको दूर बाजार जाकर महँगी खाद लाना पड़ता है। इसी समस्या के निदान को लेकर प्रदर्शन किया गया है।