अम्बेडकरनगर :
शिकायतकर्ता से संबंधित अधिकारी निस्तारण से पूर्व वार्ता करें:DM |।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताआईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित की गईबैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभागवार ऑनलाइन, मुख्यमंत्री संदर्भ समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।आईजीआरएस का निस्तारण ससमय गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए और भविष्य में ध्यान रखा जाए कि डिफाल्टर संदर्भ न होने पाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि आख्या अपलोड करने से पहले आप सभी स्वयं भी देखें ,बिना देखें कोई आख्या अपलोड न किया जाए।आख्या पठनीय अपलोड किया जायआख्या अपलोड करने से पहले शिकायतकर्ता से बात करें, शिकायत कर्ता के संतुष्ट होने पर ही आख्या अपलोड किया जाए। टीम बनाकर भौतिक सत्यापन किया जाय। सभी कार्यालय अध्यक्ष अपने कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर शिकायत को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जांच शिकायत कर्ता की उपस्थिति में करे, जिससे शिकायत कर्ता संतुष्ट हो। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण पांच दिवस के अन्दर करना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ता से संबंधित अधिकारी निस्तारण से पूर्व वार्ता करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आइजीआरएस को गंभीरता से लेते हुए ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, डीएफओ डॉ उमेश तिवारी,अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।