आजमगढ़ :
डीआईजी के आदेश पर दर्ज हुई FIR,पत्रकार से रंगदारी मांगने का है मामला।।
पत्रकार का आरोप पुलिस ने रंगदारी की धारा नही लगाई।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील फूलपुर के अध्यक्ष शशिकांत पांडेय से रंगदारी मांगने की घटना में 36 घंटे बाद अहरौला पुलिस ने रविवार रात में डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद प्राथमिकी तो दर्ज कर लिया पर प्राथमिकी में रंगदारी मांगने की धारा नही लगाई जिससे शशिकांत पांडेय काफी निराश दिखे और उन्होंने कहा कि जल्दी ही उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर इस बाबत उनसे शिकायत करेंगे।
विस्तार:
ज्ञात हो कि शशिकांत पांडेय को शनिवार को एक रजिस्टर्ड पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमे उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर उनके पुत्र के अपहरण की धमकी दी गई थी ।और उसी दिन उन्होंने अहरौला पुलिस को घटना के संबंध में कार्यवाही हेतु शिकायती पत्र दिया था।रविवार को जैसे ही इस घटना की जानकारी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को हुई हड़कंप मच गया।जिले के आलाधिकारियों के फोन की घंटियां बजने लगी और प्रदेश के तमाम पत्रकार संगठन हरकत में आ गए।देर रात उप पुलिस महानिरीक्षक वैभव कृष्ण के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार अहरौला पुलिस ने अभियोग पंजीकृत तो कर लिया लेकिन रंगदारी की धारा नही लगाई , जिससे पत्रकारों आक्रोश व्याप्त है ।