लखनऊ :
अवैध खनन का विरोध करने पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने की कोशिश,FIR दर्ज।।
◆ घटना के 9 महीने पर दर्ज हुआ केस।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के कल्ली पश्चिम मे अवैध खनन कर मिट्टी ले जाने का विरोध करने पर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश किया। घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद होगी। मामले की शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने दबंगों पर कोई कार्रवाई नही की, मजबूर होकर पीडित ने कोर्ट से न्याय की फरियाद लगाई और न्यायालय के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार राजेश कनौजिया पुत्र कल्लूराम निवासी-पपनामऊ, थाना-बीबीडी लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है। इनकी माने इनकी एक जमीन
कल्ली पश्चिम पीजीआई मे भी है जिसकी देख रेख लिए केयर टेकर के रुप मे मनोज त्यागी को रखे हुए है। बीते 29.12.2023 की रात अनिल कुमार यादव ने अवैध खनन कर अवैध तरीके से मिट्टी ले जाने का हमारे कर्मचारी मनोज त्यागी द्वारा रोका गया तो
अनिल कुमार यादव ने जातिसूचक गालियाँ देने लगा और अपने ट्रैक्टर चालक से उस पर ट्रैक्टर चढ़ाने के लिये कहने गया। चालक द्वारा ट्रैक्टर न चढाने पर अनिल कुमार यादव ने चालक को उतारकर स्वयं ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठकर ट्रैक्टर चढाकर मेरे कर्मचारी मनोज त्यागी को जाने से मारने का प्रयास किया गया। जिसकी घटना सीसीटीवी केमरे कैद हो गई। दूसरे दिन थाना पीजीआई मे सूचना दी। लेकिन पुलिस ने अवैध खनन माफिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की। कोर्ट के आदेश पर घटना के 9 महीने बाद 25 सितम्बर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने मे जुटी हुई है।