शनिवार, 28 सितंबर 2024

लखनऊ : कबूतर को लेकर हुई मारपीट मामले मे FIR दर्ज।||Lucknow : FIR registered in the case of fighting over a pigeon.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कबूतर को लेकर हुई मारपीट मामले मे FIR दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के सरथुआ गॉव में कबूतर को लेकर हुए बच्चों के विवाद मे बड़ो के बीच हुई मारपीट मामले मे पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई के सरथुआ मोहइ‌द्दीनपुर गॉव मे रहने वाले आधेड़ श्रीकृशन ने घर पर कबूतर पाल रखा है। इन्होने बताया कि बीते 24 अगस्त की शाम पड़ोस के बच्चों ने हमारी को कबूतर पकड़ लिया । पूछने पर गाली गलौज करने लगे। विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया था। जिससे हमे गम्भीर चोटे लगी।
पुलिस के मुताबिक पुराना मामले है कबूतर पकड़ने को लेकर दो बच्चों के बीच विवाद हुआ था यह विवाद बड़ो के बीच हो गया था।पुलिस ने उक्त मामले मे विधिक कार्रवाई की हुई थी।आरोपी बच्चे 15 वर्ष से भी कम उम्र के है।