लखनऊ :
सारेराह महिला से मोबाइल छीनकर भागे बदमश,दो सप्ताह बाद FIR दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सारेराह महिला को अपना निशाना बनाते हुए मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीडिता की तहरीर पर जांचोपरांत पुलिस ने दो सप्ताह बाद सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर लिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 7 सी में रहने वाले राम प्रसाद की पत्नी लक्ष्मी गौड़ एल्डिको सौभाग्यम अपार्टमेंट में काम करने जाती हैं। लक्ष्मी का कहना है कि बीते आठ सितंबर को वह अपनी साइकिल से काम पर गयी थी दोपहर घर के लिए निकली ही थी कि तभी किसी का मोबाइल पर फोन आ गया। महिला ने जैसे ही फोन उठाया इसी बीच पीछे से पैदल आये एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। उसका दूसरा साथी पहले से ही आगे बाइक लेकर खड़ा था तो मोबाइल छीनने वाला बदमाश उसी बाइक में अपने साथी के साथ बैठकर वहां से फरार हो गया। महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बदमाश काफी दूर जा चुके थे। इस मामले में वृन्दावन चौकी इंचार्ज विकास तिवारी ने बताया कि घटना आठ सितंबर की है लेकिन महिला ने पहले आनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी सोमवार को महिला ने पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है जिसके बाद आस-पास के सीसीटीवी खंगाल कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।