गोण्डा :
नहाने गया युवक तलाब मे डूबा हुई मौत।।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा के मजरा चिड़ियापुर व राजापुर के ग्राम गुलरिहा के बीच स्थित तालाब में रविवार को दोपहर में गाँव के गुलाम नबी, प्रांजल सिंह व विकास सिंह तालाब में नहाने गए हुए थे जहां तीनो डूबने लगे शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पहुंच कर बचाने की कोशिश की जिसमे दो युवको को बचा लिया गया तीसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है जिसका नाम गुलाम नबी उर्फ़ फुसु है।
थाना अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया है की तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हुयी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।