गोण्डा :
दिवांगत की आत्मा की शान्ति के लिए शोक सभा की गयी।।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रगड़ नौसी के रहने वाले तिलकधर दूबे का बीते दिनों सूरत में इलाज के दौरान निधन हो गया था। दिवांगत तिलकधर दूबे का व्यक्तित्व बेहद सरल व ब्यवहारिक होने के साथ वे विश्व हिन्दू परिषद से मुजेहना प्रखण्ड अध्यक्ष व खबर संकलन में भी सहयोगी रहे। रविवार को क्षेत्रीय पत्रकारों ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिए शोक सभा आयोजित की गयी जिसमे सुशील श्रीवास्तव उमापति गुप्ता रिंकू श्रीवास्तव विनीत श्रीवास्तव राजेन्द्र कश्यप प्रदीप शुक्ला सहित अन्य लोग शामिल हुए।