रविवार, 15 सितंबर 2024

गोण्डा :झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन से कर रहे खेल,जिमेदार मौन,||Gonda: Quack doctors are playing with the lives of patients, officials are silent.||

शेयर करें:
गोण्डा :
झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन से कर रहे खेल,जिमेदार मौन।।
दो टूक :  गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र में इससे पहले भी झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से मौत होने अथवा हालत गम्भीर होने की खबरे चर्चा में रह चुकी है। इसके बावजूद जिमेदार कार्यवाही के बजाय शिकायत का इन्तजार करते है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार  जनपद के धानेपुर क्षेत्र मे बिना रजिस्ट्रेशन झोलाछाप डाक्टर बेखौफ भोले भाले ग्रामीणो को बेकूफ बनाकर मोटी रकम वसूलरहे ऊपर से ठीक होने के बजाय मरीजों की मौत व हालत गम्भीर होने दूसरे अस्पताल रेफर कर कर देते.है। शुरु होता है बन्दर बॉट।
इसकी बानगी एक झोलाछाप महिला डॉक्टर द्वारा प्रसूता की नार्मल डिलिवरी कराने का झांसा दे कर गलत आपरेशन कर दिया जिससे प्रसूता की हालत गम्भीर हो गयी इस कारण इसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां प्रसूता का इलाज चल रहा है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरिहा के रहने वाले मुजीम शाह ने धानेपुर थाने पर शिकायती पत्र दे कर डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने दिए गए पत्र में बताया है की उनकी बेटी अपसाना को डिलेवरी पेन होने पर अस्पताल ले जाया जा रहा था। बग्गीरोड पहुंचने पर उनकी मुलाक़ात एक महिला से हुयी जिनका डॉक्टर पटेल के नाम से परिचय हुआ और नार्मल डिलिवरी कराने का भरोसा देकर अपने यहां भर्ती कर लिया। लेकिन उनकी बेटी व अन्य किसी को बिना बताये उन्होंने आपरेशन कर दिया और मरहम पट्टी करके घर भेज दिया। शाम को जब अपसाना की तबियत बिगड़ने लगी तो श्रीमती पटेल से सम्पर्क किया तो उन्होंने क्लीनिक बुला कर तीन दिन की दवा दे दी। किन्तु अपसाना की तबियत दिन ब दिन बिगड़ती रही तो पिता और परिजनों से श्रीमती पटेल ने गोंडा ले जाने को कहा उसके बाद मंडेनाला स्थित कुसुम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां अपसाना का इलाज चल रहा है। पिता ने झोला छाप क्लीनिक संचालिका के विरुद्ध शिकायती पत्र दे कर कार्यवाही की मांग की है।
■ पीडित की देंखें वीडियो ---