गोण्डा :
कैंसर पीड़ित का इलाज कराने के लिए मंत्री ने दिया आश्वसन, कराया भर्ती।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर नगर पंचायत के सरदार पटेल नगर वार्ड 10 के निवासी राजेन्द्र प्रसाद इन दिनों ब्लड कैंसर जैसी गम्भीर बीमार से जूझ रहे हैं। जिले से लेकर राजधानी तक इलाज कराने के बाद परिवार एक दम हताश और निराश है।
शुक्रवार की रात परिजनों द्वारा उन्हें एक बार फिर लखनऊ इलाज के लिए कल्याण सिंह कैंसर इंस्टिट्यूट व पीजीआई ले जाया गया किन्तु उन्हें बेड खाली न होने की बात कह कर लौटा दिया गया। जिसकी जानकारी होने पर सतीश तिवारी, खेमराज मिश्रा, अनुज मिश्रा ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने व समुचित इलाज के मदद की पहल की इसके लिए सांसद गोंडा को पत्र दे कर समस्या से अवगत कराया जिस पर सांसद व केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने तत्काल मदद का भरोसा दिया और मताहतों को मरीज के भर्ती होने से इलाज तक की सारी ब्यवस्था की जिम्मेदारी सौंप दी है।
पिता के इलाज में मदद पा कर राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा के बेटे व पत्नी ने सांसद का आभार जताया है।