लखनऊ :
रिटायर्ड IAS से हुई चेन लूट,छीना झपटी में फैक्चर हुआ कंधा।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना विकास नगर क्षेत्र में टहलने निकले पूर्व IAS के साथ दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट लिया। बदमाशों का विरोध करने के दौरान वो जमीन पर गिर गए और कंधा फ्रेक्चर हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक विकास नगर सेक्टर तीन में रहने वाले प्रेम नारायण द्विवेदी रिटायर्ड IAS हैं वह शुक्रवार रात घर के पास ही टहलने निकले थे। तभी करीब 10 बजे बाइक से दो लुटेरे आए और छीना झपटी करने लगे। जिसका प्रेम नारायण ने विरोध किया और छीन झपटी में वह गिरकर घायल हो गए हालांकि वह अपनी चेन बचा नहीं सके और बदमाश भाग निकले। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्राप्त तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया। वही घटना के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुट गई है।
इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर किए गए दावों पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि दावा रात को बेख़ौफ़ निकलने का और सच दिन में लुट जाने का, इन्हीं सब वजहों से वक़्त आ गया भाजपा सरकार के जाने का।
ADCP उत्तरी की बाईट--