लखनऊ :
LDA जेई ने बिजनौर में अवैध भवन निर्माण कराए जाने का लगाया आरोप,रिपोर्ट।।
दो टूक : लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन -2 के अवर अभियंता प्रमोद कुमार पांडेय ने राधेश्याम ओझा व अन्य के खिलाफ सील तोड़कर पुनः रो हाउस भवनों का निर्माण कार्य कराए जाने की बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अवर अभियंता प्रमोद कुमार पांडेय का कहना है कि राधेश्याम ओझा व अन्य द्वारा बिना लखनऊ विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराए ही बिजनौर के वेस्ट साइड में रो हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। जानकारी होने के बाद 3 फरवरी को निर्माण परिसर को सील बंद किए जाने के आदेश पारित किए गए। इसके तहत 13 मार्च 2024 को सील बंद की कार्रवाई की गई। इसके बाद निर्माण कार्य की शिकायत मिली। जब मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया तो सील तोड़कर रो हाउस भवनों का निर्माण कार्य होता पाया गया। फिलहाल इस मामले में अवर अभियन्ता प्रमोद कुमार पांडेय की तहरीर पर बिजनौर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।