बुधवार, 18 सितंबर 2024

लखनऊ :भवन निर्माण विश्वकर्मा समिति द्वारा भव्य विश्वकर्मा पूजा एव भण्डारे का आयोजन।||Lucknow: Building construction Vishwakarma committee organized a grand Vishwakarma Puja and Bhandara.||

शेयर करें:
लखनऊ :
भवन निर्माण विश्वकर्मा समिति द्वारा भव्य विश्वकर्मा पूजा एव भण्डारे का आयोजन।
।।  मंदीप ।।
दो टूक :  लखनऊ के विभूति खंड गोमती नगर में भवन निर्माण विश्वकर्मा समिति 24 व विशाल भंडारा व पूजा कार्यक्रम आयोजन किया गया काफी श्रद्धालुओं ने विश्वकर्मा की आराधना बड़ी धूमधाम से की मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद व पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उपस्थिति दर्ज की समिति कई वर्षों से लगातार इस तरीके का कार्यक्रम करती आ रही है आज भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम किया जा रहा है अलग-अलग कथाओं में विश्वकर्मा भगवान के भजन व कीर्तन किया गया श्रद्धालु भजन कीर्तन के जयकारे लगाए हर साल विश्वकर्मा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन निर्माण और वास्तु के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। भारत में भगवान विश्वकर्मा को वास्तुकार के रूप में पूजा जाता है। कहते हैं इनकी पूजा से व्यक्ति के अंदर शिल्पकला का विकास होता है। हर साल कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान पूजा की जाती है। इस दिन लोग अपने औजारों, मशीनों और अस्त्रों की अच्छे से साफ-सफाई करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। ये दिन मुख्य रूप से शिल्पकारों के लिए बहुत खास होता है। कई जगह इस दिन दुकानें और कारखाने बंद रहते हैं। इस मौके पर कई राज्यों जैसे उत्तरप्रदेश लखनऊ बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों की झाकियां निकाली जाती हैं।