लखनऊ :
थार सवार दबंगों ने छात्र को किया अगवा कर मारपीट कर किया मरणासन्न।।
◆दबंगों ने फायर कर फैलाई दहशत।घटना सीसीटीवी मे हुई कैद।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर-18 में शनिवार देर रात घर के बाहर थार कार सवार दबंगों ने फायरिंग कर छात्र को अगवा कर जमकर पीटाई कर मरणासन्न हालत में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। वही बचाने दौड़े साथी पर फायर झोंककर दशहत फैलाते हुए भाग निकले। होश आने परघायल छात्र किसी तरह पुलिस को सूचना दिया। पुलिस छानबीन मे जुटी हुई है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से प्रतापगढ़ जनपद के अन्तू निवासी छात्र रामकृष्ण सिंह पुत्र दिलीप सिंह सपना एंक्लेव वृन्दावन योजना पीजीआई लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
पीडित के अनुसार बीते शनिवार रात आठ बजे से लगातार हिमांशु नाम का युवक फोन कर छात्र राम कृष्ण को धमका रहा था। देर रात करीब 11 बजे हिमांशु थारकार और स्कार्पियो से अपने साथियों के साथ फ्लैट के गेट पर पहुचा और फोनकर बाहर बुलाया। राम कृष्ण साथ रह रहे दोस्त आदित्य प्रताप को लेकर जब बाहर निकले तो 10 से ज्यादा युवकों ने घेर लिया। विरोध करने पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सभी ने मिलकर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाया। पीड़ित ने बताया कि सभी ने गाड़ी के अंदर जमकर पिटाई की जिससे वह बेसुध हो गए। मरणासन्न होने पर आरोपित उन्हें सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। किसी तरह डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना सीसीटीवी कामरे मे कैद हो गई है
मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन में मौके पर खोखा पाया है। घायल को नजदीकी ट्रामा सेण्टर मे भर्ती कराया है।जहाँ इलाज चल रहा है।