सोमवार, 23 सितंबर 2024

लखनऊ : ई- ऑटो में कार ने मारी टक्कर,चालक समेत तीन घायल,ट्रामा मे भर्ती।।||Lucknow: Car hits e-auto, three people including driver injured, admitted in trauma centre.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
ई- ऑटो में कार ने मारी टक्कर,चालक समेत तीन घायल,ट्रामा मे भर्ती।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम रायबरेली हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने एक ई- ऑटो में टक्कर मार दी जिससे चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। कार चालक मौके से कार छोड़कर भाग निकले,सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां,महिला को भर्ती का उपचार जारी है वही ऑटो  चालक और एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
विस्तार:
ई-आटो चालक संदीप कुमार 34 वर्ष निवासी कल्ली पश्चिम  पीजीआई लखनऊ
ने बताया कि कल्ली पश्चिम बाजार से ओमेक्स सिटी की तरफ से गांव के अंदर जा रहा था उसमें गांव के ही रोशन और शांति बैठी थी तभी रायबरेली की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग खुल गए।
पुलिस ने कार नम्बर यूपी 32 पी के 3243 को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर  विधिक कार्रवाई कर रही है।