लखनऊ :
मोटे मुनाफे का प्रलोभन देकर की लाखों की ठगी।।
टेलीग्राम ऐप पर इन्वेस्ट करा हड़पे 1 लाख 63 हजार रूपए ।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले बैंक खाताधारक को झांसे में लेकर साइबर जालसाजों ने मोटे मुनाफे का प्रलोभन देकर टेलीग्राम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन इन्वेस्ट करा कर लाखों की ठगी कर ली । खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र अंतर्गत कृष्णापल्ली में रहने वाले प्रशांत सिंह चौहान पुत्र दिग्विजय सिंह चौहान की माने तो बीते 9 सितम्बर को उनके फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई । कालर ने टेलीग्राम ऐप पर इन्वेस्टमेंट की जानकारी देकर झांसे में लेकर और विवेक शर्मा व शुभम कदम नामक खाता धारक के खाते में कुल 1 लाख 63 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए । पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में मामले की शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।