मंगलवार, 10 सितंबर 2024

लखनऊ :बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली हुआ लहूलुहान,हालत नाजुक।||Lucknow: Criminals shot a property dealer, he is bleeding profusely, condition is critical.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली हुआ लहूलुहान,हालत नाजुक।
दो टूक : लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र मीरखनगर में बीते सोमवार रात बदमाशों ने घर के सामने प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियो से हमला कर दिया। इस दौरान प्रापर्टी डीलर लहूलुहान होकर गिर पड़े और बदमाश मौके भाग गए। गोली की आवाज सुनकर पहुचे लोग जमीन पर प्रॉपर्टी डीलर खून से लथपथ देख उन्हें आनन फानन में एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहाँ हालत नाजुक बताई जा रही. है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना निगोहां के
मीरखनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर शहंशाह पुत्र रहमत अली बीते सोमवार की रात करीब 11:30 बजे घर पहुंचे और कार से उतरते ही वहां तीन बाइक पर पहुंचे बदमाशों ने गाली देते हुए शहंशाह पर गोलियां दाग दीं और शहंशाह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। जब तक आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बाईक सवार बदमाश फरार हो गई। परिजनों ने घायल शहंशाह को आनन फानन मे एपेक्स ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है। 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घात लगाए बैठे हमलावर शहंशाह के घर आने का इंतजार कर रहे थे। इससे करीबियों पर भी शक की सुई घूम रही है। शहंशाह की शादी दो महीने पहले हुई है। वह पत्नी जन्नत और मां के साथ मीरखनगर में रहते हैं।
सूचना पाकर मौके फर पहुची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।
वहीं पुलिस ने घटना के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को वारदात के पीछे प्रॉपर्टी या लेनदेन के विवाद की अशंका है।
इसके अलावा पुलिस रंजिश के बिंदु पर भी जांच कर रही है। 
DCP दक्षिणी जोन की बाईट---