लखनऊ :
पीजीआई स्थित पॉवर हाउस से बिजली का सामान चोरी,केस दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र पॉवर हाउस से बिजली का कीमती सामान चोरी हो गया, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने, जानकारी अवर अभियंता को दी, अवर अभियंता की तहरीर पर पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार अभ्युदय यादव और राजेश यादव द्वारा अपने अवर अभियंता को यह अवगत कराया गया था कि बीती 18 अगस्त को उनके ड्यूटी के दौरान सुबह 7.40 -8.10 के करीब 33/11 के. बी. उपकेन्द्र SGPGI के कन्ट्रोल रुम में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उपकेन्द्र रुम में रखे आवश्यक सामान जिसमें (एक फिमेल कन्टेक्ट, 4 वैक्युम) जो कि 11 KV आउटगोंइग फीडर में उपयोग होता है, को चुरा लिया गया है,तथा यह भी अवगत कराया गया है कि उस समय अभ्युदय यादव और राजेश यादव 11 KV फीडरो की एनर्जी (KWH) नोट कर रहे थे। जिसकी सूचना अभ्युदय यादव (TG-2) द्वारा आपके कार्यालय में हस्तगत कराया गया था, उक्त परिसर पर उक्त दोनों कर्मचारी के अलावा कोई मौजूद नहीं था।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि गौरव कुमार ( अवर अभियंता SGPGI) की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।